रामगढ़, दिसम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि जिले की अग्रणी सेवाभावी संस्था मारवाड़ी महिला समिति को गोविंदपुर में आयोजित द्वादश अधिवेशन के दौरान सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समिति को कुल आठ अलग-अलग सेवा वर्गों में सराहनीय सहयोग प्रदान करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया, जिससे संस्था की सामाजिक सक्रियता और कार्यकुशलता को व्यापक पहचान मिली। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति की अध्यक्ष सह अंचल प्रमुख निशा जैन को उनकी शाखा और अंचल प्रमुख के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व, उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सेवा, समाजोत्थान और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अध्यक्ष सहित समि...