धनबाद, नवम्बर 6 -- गोविंदपुर गोविंदपुर थाना अंतर्गत जंगलपुर में अवैध लॉटरी टिकट की छपाई का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर पुलिस ने बुधवार की प्रातः जंगलपुर में इजरायल अंसारी के घर पर छापेमारी की। जहां उसके मकान की एक मंजिला छत पर अवैध लॉटरी टिकट की छपाई हो रही थी। पुलिस ने मौके पर ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा छापे गए अवैध लॉटरी टिकट के साथ ही टिकट छापने में प्रयुक्त होने वाले सामान जब्त कर किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...