धनबाद, नवम्बर 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता परिसंपत्तियों एवं जमीन आदि की खरीद-बिक्री पर आयकर की नजर है। गोविंदपुर निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से सर्वे किया गया। सर्वे में कई स्तरों पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। मालूम हो कि तीन दिन पहले धनबाद निबंधन कार्यालय में भी आयकर सर्वे किया गया था। सर्वे में आयकर विभाग के अधिकारी तीन के अंदर निबंधन संबंधी दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। गोविंदपुर निबंधन कार्यालय में कई स्तरों पर गड़बड़ियां मिलीं। आयकर के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रथमदृष्टया तीन साल में 65 करोड़ से अधिक का गलत एसएफटी (स्पेशिफाइड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन) डाटा निबंधन कार्यालय की ओर से फाइल की गई है। 30 लाख से अधिक मूल्य के निबंधन में ये गड़बड़ियां हैं। इतना ही नहीं तीन साल के दौरान लगभग 400 करोड़ के निबंधन में पै...