धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर घोटाले के आरोपी पोस्टल सहायक अनुराग पोद्दार को गुरुवार को अदालत से राहत मिली। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने अनुराग को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया। 11 नवंबर 2025 को सीबीआई ने अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। पूरक आरोप पत्र में सीबीआई ने बबलू कुमार महतो, अनुराग पोद्दार, आकाश दत्ता, प्रेम कुमार, पंकज कुमार चौहान तथा मनीष कुमार को भी आरोपित किया था। इससे पूर्व सीबीआई ने कांड के मुख्य आरोपी सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ सहित अन्य के खिलाफ चार्जशीट सौंपी थी। जांच के दौरान पता चला था कि सुमित कुमार सौरभ ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घोटाला किया था और 37 खातों में रुपए ट्रांसफर करा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...