धनबाद, सितम्बर 10 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व दुर्गापूजा दस दिनों में शुरू होने वाला है। इस अवसर पर सिर्फ बाजार क्षेत्र में ही आधा दर्जन से भी अधिक जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिला दिया जाए तो यह संख्या दर्जन भर हो जाएगी। सबका केंद्र गोविंदपुर बाजार ही बना रहता है। चाहे पूजा बाजार हो, हाट हो या फिर बड़ा दुर्गापूजा मेला देखने अथवा भव्य पंडालों एवं आकर्षक प्रतिमाओं के दर्शन के लोग गोविंदपुर की ओर ही रूख करते हैं। वहीं गोविंदपुर की सड़कों का हाल इतना बदतर है कि उस पर वाहनों का चलना तो दूर, पैदल चलना भी कठिन है। गोविंदपुर बाजार से टुंडी रोड की ओर मुड़ते ही बड़े-बड़े गड्ढों से वाहनों के परिचालन में तो मुश्किल हो ही रही है, पैदल यात्री भी परेशान हैं। इन गड्ढों के क...