धनबाद, मार्च 2 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर में जीटी रोड पर लगने वाला रोज-रोज का महाजाम लाइलाज बनता जा रहा है। शनिवार को भी जीटी रोड पर महाजाम लगा रहा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही। न तो ट्रैफिक पुलिस पहुंची और न ही गोविंदपुर थाना की पुलिस। जब तक गोविंदपुर थाना की पुलिस पहुंची, तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। इससे जीटी रोड से होकर आने-जाने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर दोपहर तक जीटी रोड का दिल्ली लेन तो दोपहर के बाद कोलकाता लेन पूरी तरह बाधित रहा। इससे जीटी रोड के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पूर्व में रतनपुर से लेकर पश्चिम में कौआबांध तक वाहनों का जाम लगा रहा। इसकी शुरुआत गोविंदपुर ऊपर बाजार चौक पर सुबह से शुरू हुई। करीब तीन घंटे तक यह चौक पूरी तरह ठप रहा। जाम म...