जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के बार-बार ठप होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह और पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिला और अनियमितताओं से अवगत कराते हुए इसे जुस्को को सौंपने की मांग की। उन्होंने कहा कि योजना के अधीन 21 पंचायतों के लाखों लोग प्रभावित हैं और लगभग हर महीने जलापूर्ति बाधित रहती है। डॉ. परितोष ने आरोप लगाया कि योजना शुरुआत से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। 2015 से अधूरे पड़े कार्य, बस्तियों में कनेक्शन का अभाव, पुराने कनेक्शन का बकाया हिसाब, जगह-जगह पाइपलाइन लीक होना, इंटक वेल की खराब स्थिति और अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति जैसी गंभीर समस्याएं अब भी बनी हुई हैं। प्रतिनिधियों ने मांग की...