जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 21 पंचायत के लाखों लोग योजना में वयाप्त अनियमितता के चलते हर महीने जलापूर्ति बाधित होने पर पंचायत प्रतिनिधिओं के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर समस्या से अवगत कराया एवं इसके स्थायी समाधान हेतु उचित कदम उठाने की मांग किया ।इस संबंध में जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष ने कहा कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अपने स्थापना काल से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।पूर्व के सरकार के करोड़ों के बंदरबाँट का खामियाजा आज क्षेत्र की जनता भुगत रही है ।जिला परिषद् डॉ परितोष सिंह ने वायप्त अनियमितता जैसे वर्ष 2015 से अभी तक अपूर्ण है,बची हुई बस्तियों में कनेक्शन का ना होना,पूर्व के कनेक्शन का हिसाब,पाइप लाइन के फटने से जगह जगह लीकेज,इंटक वेल की ख़राब स्थिति,अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति से अवगत कराया ।पंचाय...