धनबाद, जून 17 -- धनबाद। एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को गोविंदपुर और बरवाअड्डा के थाना प्रभारियों को लाइन क्लोज कर दिया। दोनों अफसरों को पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। फिलहाल दोनों थानों में नए थानेदारों की की पोस्टिंग नहीं हुई है। छेड़खानी पीड़ित के परिजनों पर मारपीट का केस कर जेल भेजने के मामले में गोविंदपुर के थाना प्रभारी रुस्तम अली पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। इस मामले को लेकर गोविंदपुर के लोगों में आक्रोश था। कई प्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी लगातार थाना प्रभारियों के काम-काज की समीक्षा कर रहे हैं। वे हर दिन जिले के थानों और ओपी में निरीक्षण भी कर रहे हैं। काम में कोताही बरतने वालों पर एसएसपी बारी-बारी से कार्रवाई कर रहे हैं। बरवाअड्डा थाना के कामकाज से एसएसपी संतुष्ट नहीं थे। इसलिए बरवाअड्ड...