जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुई छिनतई की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बिरसानगर निवासी त्रिलोक कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गोविंदपुर के अपना आंगन सोसाइटी की रहने वाली वृद्ध महिला रीता दत्ता से पर्स छीनकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसके पास से 40,100 रुपये नकद, महिला का पर्स, मोबाइल, बाइक, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद कर लिया है।जानकारी के अनुसार, रीता दत्ता मंगलवार दोपहर लगभग 1.40 बजे बैंक ऑफ इंडिया, टेल्को शाखा से 52 हजार रुपये निकालकर लौटी थीं। वे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास के सामने बने प्रज्ञा केंद्र में अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने गई थीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छीन लिया और तेजी से भाग निकला।पी...