जमशेदपुर, जून 8 -- गोविंदपुर में कई जगहों पर लगे कचरे के ढेर को शनिवार को हटवा दिया गया। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला परिषद डॉ. पारितोष एवं पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गा ने संज्ञान लेकर जेसीबी एवं हाइवा की मदद से 50 टन कचरा हटवाया। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले जमशेदपुर के 23 फरवरी 2025 के अंक में ड्रेनेज ध्वस्त, नल का पानी पीने लायक नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित कर वहां के लोगों की समस्या उठाई थी। इसके बाद से क्षेत्र में सफाई की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। मानसून को देखते हुए इसमें तेजी आई और सामुदायिक विकास मैदान, मेन रोड एवं हाट बाजार से लगभग 50 चन कचरे को हटवाकर सफाई की गई। इस संबंध में डॉ. पारितोष ने कहा कि दो वर्ष से गोविंदपुर में डेंगू पांव पसारता रहा है। इसको देखते हुए बरसात से पहले प्रमुख स्थानों से कचरे ...