नवादा, नवम्बर 24 -- नवादा/गोविंदपुर, हिसं/निसं। गोविंदपुर पंचायत के पंच वाहिनी स्थल से सटे सकरी नदी में शनिवार की दोपहर बालू की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली। तकरीबन तीन फीट ऊंची प्रतिमा मिली है। यह खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण नदी पहुंचे और प्रतिमा का दर्शन किया। ग्रामीणों ने मूर्ति को सावधानी पूर्वक नदी से बाहर निकाला और उसे सराय टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में रखा। पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि जेसीबी से सकरी नदी में बालू की खुदाई की जा रही थी। इसी क्रम में भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां पर जुट गई। ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा की पहचान भगवान विष्णु की मूर्ति के रूप में की गई है। इधर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के वरिष्ठ...