धनबाद, जुलाई 9 -- गोविंदपुर। गोविंदपुर प्रखंड की मटियाला पंचायत का मोहनपुर गांव डायरिया की चपेट में आ गया है। गांव की आरफा खातून नाम की 9 वर्षीया बच्ची इसकी भेंट चढ़ गई। वह ईरशाद अंसारी की पुत्री थी। उसकी मौत इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में बुधवार को हो गई। वह पिछले दिन डायरिया की चपेट में आ गई थी। गांव के सिद्दीक अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, नूरुद्दीन अंसारी, सभीरन बीबी, अखलाक अंसारी, राजू अंसारी, शब्बीर अंसारी, जमीला खातून, मरियम बीबी, मखरुद्दीन अंसारी, टीपू सुल्तान आदि दर्जन भर लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। झामुमो नेता अताउल्लाह अंसारी की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विशेश्वर कुमार पूरी टीम के साथ मोहनपुर गए और डायरिया पीड़ितों की चिकित्सा की। उन्होंने गांव के सभी कुओं ...