धनबाद, नवम्बर 13 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि सांसद ढुलू महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने गुरुवार को जीटी रोड गोविंदपुर में बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर का कौआबांध में विधिवत शिलान्यास किया। कौआबांध से रतनपुर तक 5.05 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि यह धनबाद ही नहीं, पूरे झारखंड को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अनमोल भेंट है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुई कहा कि गत डेढ़ वर्ष से मैं लगातार मंत्री महोदय के संपर्क में था। मैंने उन्हें समझाया कि गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड फ्लाईओवर बन जाने से जीटी रोड पर जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। व्यवसायियों को कोलकाता से माल लाने में भी समय की बचत होगी। वि...