धनबाद, जुलाई 6 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर की प्रियंका अग्रवाल ने सीए फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की है। वह श्याम वाटिका कॉलोनी गोविंदपुर निवासी मारवाड़ी सम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष किशन अग्रवाल तथा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्य सीमा अग्रवाल की पुत्री है। प्रियंका ने धनबाद पब्लिक स्कूल से 10वीं व 11वीं तथा शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उसकी सफलता पर धनबाद पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद अग्रवाला, प्राचार्य शारदा महाजन, मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल आदि ने प्रसन्नता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...