धनबाद, जून 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को श्रम विभाग की ओर से गठित धावा दल की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान गोविंदपुर स्थित शाही मुरादाबादी चिकन बिरयानी की दुकान से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। तीनों किशोर को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत कर बोकारो स्थित बालक गृह में आवासित किया गया है। इन तीनों बाल श्रमिक में दो जामताड़ा एवं एक नवादा जिले का रहने वाला है। दुकारन मालिक के खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियन के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। बाल श्रम करनेवालों पर होगी कठोर कार्रवाई : सहायक श्रमायुक्त सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि धनबाद को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए शपथ लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी होटल, गैराज, प्रतिष्ठान, ढाबों पर बाल श्रमिक मिलते हैं तो संबंधित प...