धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता गोविंदपुर और निरसा में जाम की समस्या झेल रहे लोगों को अभी लंबा इंतजार करना होगा। 1130 करोड़ की लागत से दोनों ही जगहों पर एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की योजना अभी टेंडर प्रक्रिया में फंसी हुई है। फ्लाईओवर निर्माण के लिए डाले गए टेंडर में 12 कंपनियों ने टेक्निकल बिड के लिए क्वालीफाई की है। इन कंपनियों के पेपर के जांच के बाद फाइनेंसियल बिड के लिए क्वालीफाई कंपनियों के बीच सबसे कम रेट कोट करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा। गोविंदपुर में पिछले छह महीने से जाम से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने ही बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। अब टेंडर प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। इस कागजी प्रक्रिया में अभ...