नवादा, नवम्बर 15 -- नवादा, राजेश मंझवेकर नवादा जिले की गोविंदपुर विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की उम्मीदवार बिनिता मेहता ने जीत हासिल की। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की दिग्गज उम्मीदवार पूर्णिमा यादव को पराजित कर एकतरफा जीत हासिल की। खास बात यह रही कि मतगणना के एक भी राउंड में बिनिता मेहता पीछे नहीं हुईं। शुरुआती कुछ राउंड में बिनिता मेहता गोविंदपुर के निर्वतमान राजद विधायक और इस बार निर्दलीय उम्मीदवारी दे रहे मोहम्मद कामरान को पछाड़ कर आगे ही आगे बनी रहीं। जबकि इसके बाद राजद प्रत्याशी पूर्णिमा देवी ने जोर लगाया तो वह तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच सकीं, लेकिन बिनिता मेहता को वह पछाड़ न सकीं। बिनीता मेहता ने पहले राउंड से ही बढ़त बना कर रखी और यह अपनी जीत तक बरकरार रखा। पहले राउंड में 2532 वोट, दूसरे राउंड में 2681 वोट, तीसर...