नवादा, नवम्बर 24 -- गोविंदपुर। सत्यम राज विक्की नवादा जिले का एक महत्वपूर्ण स्थान गोविंदपुर वर्तमान में अपनी सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम के कारण त्रस्त है। बस स्टैंड नहीं रहने के कारण गोविंदपुर चौक अब सुविधा स्थल कम, बल्कि रोजमर्रा की परेशानी का केंद्र अधिक बन गया है। आलम यह है कि यात्रियों और राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहने की नियति को स्वीकार करना पड़ रहा है, जिससे न सिर्फ उनका कीमती समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि भीषण गर्मी और प्रदूषण के बीच उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्थानीय लोग मानते हैं कि दशकों पुरानी बस स्टैंड की मांग अब एक ऐसी आवश्यक शर्त बन गई है, जिसके पूरे हुए बिना इस चौक को जाम-मुक्त करने की कल्पना भी अधूरी है। लेकिन संबंधित सक्षम पक्षों का मौन आमजनों को भारी पड़ रहा है। अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण दो राज्यों बिह...