नवादा, जुलाई 10 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र गोविंदपुर चौक स्थित दुर्गामंदिर के निकट नाला में जमा कचरा से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस नाला में जमा कचरा से इतनी दुर्गंध निकलती है कि आने जाने वाले लोग नाक पर कपड़ा डाल कर चलने पर मजबूर हैं। लेकिन इस समस्या की ओर जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लिहाजा लोगों में रोष व्याप्त है। इस नाला की लंबाई ज्यादा है। यह नाला पेट्रोल पंप के निकट से होते हुए बड़तल्ला चौक से आकर दुर्गा मंदिर से होते हुए देवी मंदिर तक जाकर बधार में जाकर खत्म हो जाती है। बताया गया कि सब्जी विक्रेता, होटल, चाट, गुपचुप, अंडा मछली समेत कई दुकानों का कचरा इस नाला में फेंक दिया जाता है। जिससे इस नाला में काफी मात्रा में कचड़ा पड़ा रहता है। प्रतिदिन इस नाले में कचरा फेंका जा रहा है। लेकिन इसक...