झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी। झासी मंडल ने रेल परिचालन को आधुनिक एवं अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। गोविंदपुरी-भीमसेन - रसूलपुर गोगूमऊ खंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली को सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया है। इस उन्नत तकनीक के लागू होने से अब ट्रेनें कम अंतराल पर भी पूर्ण सुरक्षा के साथ संचालित की जा सकेंगी, जिससे लाइन क्षमता में वृद्धि होगी और ट्रेनों की समयबद्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस परियोजना का क्रियान्वयन महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन में किया गया। इसमें प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता सतेंद्र कुमार, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (प्रोजेक्ट-II) भोलेन्द्र सिंह तथा मुख्यालय टीम का सक्रिय योगदान रहा।नई ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली के लागू होने से मानवीय त्रुटियों की संभावना में कमी आ...