कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। गोविंदपुरी स्टेशन पर छत्तीसगढ़ से लौट रहे डिलीवरीमैन की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में भीड़ के कारण हादसा हुआ है। जीआरपी ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। मूलरूप से हरदोई के आलूथोक निवासी 41 वर्षीय चंद्र कुमार उर्फ अभय सिंह रुद्रपुर स्थित फर्म से ट्रकों की चेचिस डिलीवरी करने का काम करते थे। परिवार में पत्नी शशिकला व तीन बेटियां नीशू, नव्या, छुटकी व एक बेटा अर्थव हैं। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले अभय चेचिस की डिलीवरी करने के लिए छत्तीसगढ़ गए थे। वहां से लौटने पर सोमवार की शाम अभय की बेटी के फोन किया तो किसी अनजान ने कॉल उठाकर घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिवारीजन पोस्टमार्टम पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि ट्रेन में भीड़ होने के कारण वह दरवाजे के पास खड़े होकर सफर कर ...