नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गोविंदपुरी इलाके में एटीएम चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों फरमान और आसिफ के पास से एटीएम मशीन, एक कार, फर्जी नंबर प्लेट, एटीएम मशीन चोरी करने में इस्तेमाल किए गए औजार और पॉलीथीन बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने 1.8 करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की बात कबूली है। आरोपियों ने हरियाणा और दिल्ली में हुई करीब आधा दर्जन बड़ी चोरी का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के गिरोह में शामिल बाकि आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि 27 मार्च की सुबह करीब 5.30 बजे गोविंदपुरी थाना पुलिस को कोटक महिन्द्रा बैंक का एटीएम चोरी होने की सूचना मिली। गोविंद...