कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर। गोविंदपुरी स्टेशन पर यात्रियों से मारपीट और हंगामा करने के आरोपी को जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सेंट्रल जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गोविंदपुरी स्टेशन पर सरेराह कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए मारपीट की थी। इस मामले में शांतिभंग होने की संभावना में केस दर्ज किया गया था। रविवार को चेकिंग के दौरान कौशांबी के ग्राम निखोदा निवासी 35 वर्षीय होरीलाल को आउटर से दबोचा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...