मेरठ, दिसम्बर 14 -- गोविंदपुरी कॉलोनी के लोगों ने शनिवार को एकत्र होकर कॉलोनी में खुली डेरियों को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासियों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी डेरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। वार्ड 5 के पार्षद सुखपाल निम्मी उर्फ कुकू के नेतृत्व में शनिवार को पुरानी और नई गोविंदपुरी के लोग टंकी रोड पर एकत्र हुए। डेयरी संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई न होने पर उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही। पार्षद सुखपाल निम्मी उर्फ कुकू ने बताया कि गोविंदपुरी में करीब 14 अवैध डेरी खुली हुई हैं। डेरियों का गोबर और गंदा पानी नालियों में भरा रहता है। गोबर और गंदा पानी लोगों के मकानों और सड़क पर भर रहा है। टंकी रास्ते पर जगह-जगह गंदा पानी भरा है, यहां से आने-जाने में परेशानी होती है। एक महीने से टंकी चौराहे से ...