कानपुर, अक्टूबर 19 -- ट्रेन पर गोलियों तरह बरसाए पत्थर, चालक केबिन का शीशा टूटा अहमदाबाद से दरभंगा जा रही थी 09465 त्योहार स्पेशल ट्रेन कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दीवाली पर घर पहुंचने की ललक के साथ आ रहे यात्रियों की अहमदाबाद से दरभंगा जा रही 09465 त्योहार स्पेशल ट्रेन भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन पर खड़ी हो गई। इससे यात्रियायें का धैर्य दगा दे गया। एकजुट होकर यात्रियों ने ट्रेन चालक के केबिन को निशाना मान गोलियों की तरह पत्थर बरसाए। इससे केबिन का शीशा टूट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ (जूही) और भीमसेन ने ट्रेन चालक सुदामा कुमार से जानकारी ली। आरपीएफ ने अज्ञात यात्रियों के खिलाफ रेल संपत्ति क्षति पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। भीमसेन से चलने के लगभग 20 मिनट बाद ट्रेन झांसी डिवीजन से जब प्रयागराज डिवीजन की ...