नवादा, नवम्बर 3 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले की 238-गोविंदपुर विधानसभा सीट एक बार फिर चुनावी हलचल के केंद्र में है। राजद के निवर्तमान विधायक मोहम्मद कामरान का टिकट कट जाने के बाद से लगातार चर्चा में रहे इस सीट पर चुनावी दंगल धीरे-धीरे रोचक होता जा रहा है। कुल 3,14,437 मतदाताओं वाला यह क्षेत्र इस बार कई सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों का मिश्रण प्रस्तुत कर रहा है। चुनावी मैदान में मुख्य मुकाबला पारम्परिक दलों के बीच होने की उम्मीद है, लेकिन पहली बार युवा मतदाताओं और महिलाओं की संख्या में आई वृद्धि इस समीकरण को नया मोड़ दे सकती है। मतदाता संरचना और सामाजिक रुझान इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि युवा मतदाता ही अंतत: यहां की जीत का गणित तय करेंगे। गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,65,027 पुरुष मतदाता और 1,49,383 महिला मतदाता हैं। तीसरे लिं...