मथुरा, नवम्बर 29 -- मथुरा। थाना गोविंद नगर अंतर्गत 80 फुटा रोड, गोविंदनगर स्थित मकान से करीब एक माह पूर्व हुई दिनदहाड़े ताला तोड कर चोरी करने के आरोप में प्रकाश में आये शातिर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार, सोने के जेवर,नकदी,असलाह बरामद किया। इसके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि गुरुवार प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर राजकमल सिंह, उप निरीक्षक रिंकेश शर्मा, अजीत कुमार, मयंक वत्स, गौरव तोमर और सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। बताते हैं कि तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर देर रात करीब एक बजे हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे, गोविंदनगर के समीप से अर्टिगा कार सवार युवक शकील निवासी श्यामनगर, लिसाढी, मेरठ, वर्तमान पता रिहान गार्डन उज्जवल कालोनी, लिसाढी गे...