कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर। गोविंदनगर में युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल की। दबौली निवासी 35 वर्षीय सोनू लोहे की चद्दर बनाने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी पूजा और बच्चे हैं। साले किशोर ने बताया कि रविवार को बहनोई ने शराब पी रखी थी। इस बीच बहन बच्चों के साथ बाजार गई थी। जब बहन घर लौटी तो बहनोई का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...