कानपुर, नवम्बर 1 -- गोविंदनगर क्षेत्र के नौरैयाखेड़ा इलाके में शनिवार देर शाम नहर किनारे एक महिला का कटा हुआ पैर उतराता मिला। लोगों ने कुत्तों को पैर नोचता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे पैर को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया तो इलाके के एक व्यक्ति ने पैर उसकी मानसिक मंदित पत्नी का होने की आशंका जताई। पति के मुताबिक, पत्नी 26 अक्तूबर से लापता है। मूलरूप से कानपुर देहात के रसूलाबाद के मकनपुर मजरा निवासी रफीक अली नौरैया खेड़ा में किराए पर रहकर एक पान मसला फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार में उनकी 50 वर्षीय मानसिक मंदित पत्नी अफसाना, बेटी अनीसा और दामाद गुलफान हैं। रफीक ने बताया कि मानसिक रोगी पत्नी का 20 साल से इलाज चल रहा था। 26 अक्तूबर की सुबह वह घर से निकली थी, फिर लौटी नहीं। परिजनों ने उसकी तलाश भी की पर कोई प...