मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी। राष्ट्रीय जनता दल गोविंदगंज विधानसभा के अरेराज प्रखंड व पहाड़पुर प्रखंड के पंचायत अध्यक्ष प्रखंड कमिटी व युवा राजद के पदाधिकारियों का दो दिवसीय मिलन सह भोज कार्यक्रम आयोजन हुआ। इसमें राजद नेता राजू पाण्डेय ने सभी को अपनी पार्टी के उपलब्धि को जन जन तक पहुंचने की बात कही। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष से गोविंदगंज की सीट राजद खाता में लेकर अपना उम्मीदवार देने की मांग की। कार्यक्रम में अरेराज प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र राय ,पहाड़पुर अति पिछड़ा अध्यक्ष दीपक ठाकुर हरेश यादव, अल्पसंख्यक यूसुफ राय काशी यादव ,महिला अध्यक्ष नजमा खातून और अरेराज की पूनम देवी,सद्दाम हुसैन ,चरणजीत चौरसिया ,चानू यादव विजय राम कैलाश यादव बालिस्टर यादव, अवधेश सिंह सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...