मोतिहारी, अगस्त 6 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। गोविंदगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में मंगलवार को पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया तिवारी टोला गांव विनोद दुबे का पुत्र संजीव कुमार(10) व रढिया राय टोला गांव के अमजद अंसारी का पुत्र सुहैल आलम (15) था। गोविन्दगंज पुलिस ने संजीव का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं सुहैल के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर गये। मिली जानकारी के अनुसार, संजीव खेलते खेलते सोमवार की शाम खेत में जमे वर्षा के पानी में चला गया। परन्तु इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं हुई। मंगलवार की सुबह खेत के गड्ढे में संजीव का शव दिखा। शव दिखते ही मृतक के परिवार के सदस्य दहाड़ मार मारकर रोने लगे। गांव में अफरा तफरी मच गयी...