मोतिहारी, नवम्बर 22 -- अरेराज। चंपारण सत्याग्रह वर्ष 1917 में भूमिगत रहकर आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जिहाद छेड़ने वाले गोविंदगंज क्षेत्रवासी राजर्षि देव त्रिवेदी की 118 जयंती समारोह का आयोजन उनके पैतृक गांव में मारखा भैया टोला में शनिवार को किया गया। उनके प्राकट्य दिवस के अवसर पर स्व. त्रिवेदी के वंशज डॉ प्रभाकर त्रिवेदी घर घर घूम-घूम कर लोगों को उनकी तस्वीर को दिखा उनके जीवन गाथा से अवगत कराते देखे गए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भूमिगत रहकर भगत सिंह का साथ निभाने वाले राजर्षि देव त्रिवेदी को चंपारण के लोग आज भी भूला नहीं पाए हैं । जिले के वरीय नेता पंडित ध्रुव त्रिवेदी ने कहा कि सरदार भगत सिंह के चंपारण आगमन 1917 में महात्मा गांधी के साथ चंपारण के कोने कोने में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ महती भूमिका निभाने वाले स्...