मोतिहारी, नवम्बर 10 -- अरेराज, निसं.। गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के 319 केंद्रों पर मतदान की संपूर्ण तैयारीपूरी कर ली गई है जहां आज कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अर्द्ध सैनिक बल की निगरानी में 02 लाख 63 हजार मतदाता आज प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक मतदान करेंगे।सोमेश्वर उच्च विद्यालय अरेराज में पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। आदर्श मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।आदर्श मतदान केंद्र पर बिजली पानी रैंप,ट्राई सायकिल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। महिला सशक्तिकरण की झलक राजकीय मध्य विद्यालय अरेराज बालक को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है।सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान सम्पन्न कराने की तैयारी की गई है।मतदाता फ्रेंडली बूथ, दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राईसाइकिल आदि की सुविधा मतदान कें...