गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। गोवा में बीते दिनों एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद गुरुग्राम से भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने न्यू ईयर ट्रैवल प्लान बदलने शुरू कर दिए हैं। हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में गुरुग्राम से हजारों परिवार और युवा गोवा का रुख करते हैं, लेकिन इस बार आगजनी और उसके बाद प्रशासन द्वारा कई बड़े क्लबों को सील किए जाने का असर साफ दिख रहा है। गुरुग्राम की ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि घटना के बाद गोवा की बुकिंग में अचानक गिरावट आई है। सिटी ट्रैवल्स से मनीष ने बताया कि हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक बुकिंग रद्द कराई गईं। उनके मुताबिक, यात्री अब नाइटलाइफ और क्लबों की सुरक्षा को लेकर असमंजस में हैं और कई लोग महसूस कर रहे हैं कि इस बार गोवा में न्यू ईयर का माहौल वैसा नहीं रहेगा जैसा हर साल होता है। वहीं गुरुग्राम टू...