रांची, दिसम्बर 7 -- झारखंड सरकार ने राज्य के सभी बार, रेस्टोरेंट, होटल और अस्पतालों की सुरक्षा ऑडिट का आदेश दिया है और ज़िला अधिकारियों को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। यह आदेश उत्तरी गोवा के नाइट क्लब में लगी आग की घटना के बाद जारी किया गया है जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने एक बयान में कहा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यह सरकार किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर गोवा जैसी कोई घटना झारखंड में होती है, तो अधिकारी जवाबदेह होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी होटलों और रेस्टोरेंट को रसोई की सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए, गैस पाइपलाइनों, चूल्हों और चिमनियों की नियमित तकनीकी जांच की जानी चाहिए और फायर सेफ्टी उपकरण और इमरजेंसी एग्जिट पूरी तरह से चालू...