गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में राज्य के 28 पंचायत प्रतिनिधियों का एक अध्ययन दल गोवा से लौट आया है। उकत प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अरसद अंसारी ने किया। अध्ययन दल में गढ़वा जिला के करुआ कला पंचायत के मुखिया नारद तिवारी और परिहारा पंचायत के मुखिया रविंद्र राम भी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने 3 से 8 अगस्त तक गोवा की विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। उस दौरान वहां की पंचायत संरचना, सामाजिक ढांचा और उत्कृष्ट कार्य प्रणालियों का गहन अध्ययन किया गया। भ्रमण के बाद लौटे नारद तिवारी ने बताया कि गोवा की पंचायत व्यवस्था स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, हरित विकास और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। वहां की पंचायतें न केवल जन सहभागिता को बढ़ावा दे रही हैं बल्कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और...