रांची, फरवरी 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। अकादमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम- एक भारत श्रेष्‍ठ भारत, के तहत गोवा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों की टीम रविवार को रांची पहुंची। रांची विश्‍वविद्यालय, गोवा विश्‍वविद्यालय से आए विद्यार्थियों/शिक्षकों की मेजबानी कर रहा है। रांची विश्‍वविद्यालय की स्‍वागत समिति के सदस्‍यों ने गोवा विश्वविद्यालय से आई टीम का भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्‍वागत किया। गोवा से आई टीम के समन्‍वयक डॉ वाल्‍टर मेनेजेस और सभी सदस्‍यों को रांची विश्‍वविद्यालय के अतिथि गृह में ठहराया गया है। रांची विश्‍वविद्यालय के स्वागत समिति की समन्वयक डॉ स्‍मृति सिंह और सदस्‍यों में डॉ सुमित डे, डॉ दीपाली डुंगडूंग, बिपुल नायक, जितेंद्र कुमार, सुमन, प्रकाश के अलावा छात्र प्रतिनिधि जीतेंद्र ने अतिथिगृह में मेहमानों...