नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- गोवा में आगामी जिला पंचायत चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। पार्टी अब तक 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और साफ कह दिया है कि इस बार वह सभी 50 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी का दावा है कि पिछले कुछ सालों में उनके कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर बहुत मेहनत की है। इस मेहनत ने न सिर्फ उन्हें गोवा के स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है, बल्कि राज्य में चुनाव जीतने की क्षमता पर भी पहुंचा दिया है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस वाली छवि को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने गोवा में अभी तक सभी कई जमीन से उठे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है। इसमें कई युवा, महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और अलग-अलग समुदाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं। प...