नई दिल्ली, अगस्त 20 -- रॉयल एनफील्ड का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल फेस्टिवल मोटोवर्स 2025 (Motoverse 2025) इस साल फिर लौट आया है और यह 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच गोवा के वागाटोर बीच पर होगा। यह तीन दिन का ग्रैंड इवेंट सिर्फ बाइक्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें कस्टम मोटरसाइकिल शोकेस, डर्ट-ट्रैक रेसिंग, म्यूजिक कंसर्ट और दुनियाभर के राइडर्स की कहानियां भी शामिल होंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- पहली बार कैमरे में कैद हुई रॉयल एनफील्ड की ये धाकड़ बाइक, मार्केट में मचाएगी धूमटिकट और डिस्काउंट ऑफर इसमें शामिल होने के लिए लोगों को टिकट लेना होगा। अर्ली बर्ड पास डिस्काउंट ऑफर के तहत अभी 2,499 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं, 5 राइडर्स के ग्रुप पास के लिए रेट 2,399 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसके अलावा 10 राइडर्स के...