हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। गोवा में युवक की हत्या के बाद सोमवार को शव गांव कोरना में आते ही कोहराम मच उठा। आसपास के तमाम ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव कोरना निवासी कपिल चौधरी गोवा में धार गाड़ी खरीदने के लिए गया था। वहां कपिल को अपने कब्जे में ले लिया। हत्यारोपियों ने उसके पिता को फोन करके पैसे मांगे। कपिल के पिता से कहा कि वह अधिकारी बोल रहे है। कपिल के पास चोरी की गाड़ी मिली है। इसके एवज में उन्होंने पैसे मांगे। थोड़ी देर बाद ही फोन बंद कर लिया और कपिल की हत्या कर दी। सोमवार सुबह युवक का शव गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच उठा। शव का दाह संस्कार गांव के निकट किया गया।कपिल चौधरी के पिता श्रीनिवास है। श्रीनिवास खेती के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें ...