नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अगर आप बाइकिंग और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो दिसंबर 2025 की ये तारीख याद रख लीजिए। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) अपने फ्लैगशिप मोटरसाइक्लिंग फेस्टिवल मोटोसोल 5.0 (MotoSoul 5.0) का आयोजन कर रही है। ये ग्रैंड इवेंट 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक हिलटॉप (Hilltop), वगेटर (Vagator) गोवा में होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।MotoSoul 5.0 में क्या-क्या होगा खास? यह दो दिन का धमाकेदार फेस्टिवल सिर्फ बाइकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें रोमांच, म्यूज़िक, आर्ट और टेक्नोलॉजी सबका तड़का मिलेगा। जबरदस्त रेसिंग इवेंट्स - जिमखाना, डर्ट ट्रैक रेसिंग और खतरनाक स्टंट शो। Globe of Death परफॉर्मेंस - जहां बाइकर्स गोलाकार पिंजरे में स्टंट करके दर्शकों की सांसें रोक देंगे। टेस्ट राइड्स - TVS की नई और पॉपुलर बाइक्स को खुद ...