नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- गोवा में पार्किंग विवाद को लेकर यूपी की एक जज, उनके पति और एक रेस्टोरेंट मालिक ने क्रॉस शिकायत दर्ज कराई है। यह विवाद अंजुना बीच पर हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दोनों एफआईआर शुक्रवार देर रात दर्ज की गईं। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक सिविल जज दीपांशी चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अंजुना बीच पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनके और उनके पति के साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें धक्का दिया और धमकाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने दंपति को परिसर से बाहर निकालने से पहले उनका अपमान करने की कोशिश की। अधिकारी ने आगे बताया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर शील भंग, चोट पहुंचाना, सार्वजनिक शांति भंग करना, आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेस्टोरेंट के मालि...