नई दिल्ली, फरवरी 27 -- बीते कुछ महीनों से गोवा में पर्यटकों की संख्या में कमी आने की खबरें सामने आ रही हैं। इसे लेकर बीते दिनों खूब वाद-विवाद भी हुआ। अब गोवा के भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री माइकल लोबो ने गुरुवार को इसे लेकर एक दावा किया है। भाजपा नेता ने कहा है कि गोवा के पर्यटन उद्योग को राज्य में विदेशी पर्यटकों की कमी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। उन्होंने कहा है कि गोवा का पर्यटन विभाग गोवा की संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित करने में विफल रहा है और इसके बजाय उन्होंने समुद्र के किनारे ठेलों पर इडली सांभर बेचना शुरू कर दिया है। लोबो ने कहा, "हमें सबसे पहले यह स्वीकार करना होगा कि हमने गलती की है। हम गलती करते रहे, हमने झोपड़ियों में इडली सांभर बेचना शुरू कर दिया। इसे रोकने की जरूरत है। हम पर्यटकों को क्या बताएंगे? ...