नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- गोवा के नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर विस्फोट और आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में कानपुर के रोहन सिंह की भी मौत हुई है। रोहन की मौत की जानकारी मिलने के बाद घर पर मातम छाया है। परिवार के लोग शव लेने के लिए गोवा रवाना हुए हैं।रोहन नाइट क्लब में शेफ की नौकरी करता था। मूल रूप से नेपाल निवासी रोहन के पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके चलते रोहन को नानकारी में रहने वाली मामी रूपा सिंह ने बचपन से पाला पोसा। खाना बनाने की रुचि को देखते हुए मामी ने उसे शेफ बनने की सलाह दी थी। कानपुर के कई रेस्टोरेंट और होटल में काम करने के बाद रोहन गोवा के नाइट क्लब में शेफ बन गया था। मृतक के ममेरे भाई रोहन ने बताया कि मेरे भाई अजय सिंह ने बताया कि समाचार के माध्यम से पता चला...