रांची, दिसम्बर 7 -- गोवा नाइट क्लब में लगी आग में झारखंड के भी 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो सगे भाई थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 4 पर्यटक और 14 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं। बाकी 7 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आग में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गोवा नाइट क्लब में लगी आग में मारे गए लोगों में झारखंड के तीन प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। लापुंग के फतेहपुर गांव के दो भाई, 24 साल के प्रदीप और 20 साल के विनोद महतो की भी मौत हो गई। इनके अलावा खूंटी जिले के कर्रा ब्लॉक के गोविंदपुर गांव के 22 साल के मोहती मंडा की भी इस घटना में मौत हो गई। प्रदीप और विनोद के बड़े भाई फागू महतो ने पीटीआई को बताया कि उन्हें गोवा में अपने एक रिश्तेदार के फोन करने के बाद सुबह लगभग 3 बजे मौत की जानकारी मिली। फागू ने कहा कि मैंने अपने दोनों भाइ...