हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बीते दिनों गोवा में हुए हादसे से सबक लेकर हल्द्वानी में भी दमकल विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग अभियान चलाया है। होटल, ढाबों, नाइट क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्रों की वैधता और एनओसी को चेक किया गया। आधा दर्जन प्रतिष्ठानों की जांच की गई। प्रथमदृष्टया सभी चीजें सही पाई गईं। सीएफओ गौरव किरार के नेतृत्व में दमकल विभाग ने रविवार रात को एफएसओ मिंदर पाल सिंह पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलाया। दरअसल, बीते दिनों गोवा के नाइट क्लब में भीषण आगजनी की घटना हुई। जिसमें 25 से अधिक लोग जिंदा जल गए थे। ऐसी भयावह घटनाओं से बचने के लिए दमकल विभाग ने हल्द्वानी स्थित होटल, ढाबों, बार और क्लब जैसे स्थानों पर चेकिंग कर फायर रिस्क नियंत्रण और फायर उपकरणों की जांच की गई। इस दौरान सभी कैफे,...