पीटीआई, अक्टूबर 7 -- पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में हुई 30 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक जौहरी भी शामिल है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने गोवा के कैसीनो में जुआ खेलने के लिए टिकट बुक किए थे और उसी के लिए पैसे जुटाने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया था। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दराडे शरद भास्कर ने बताया कि 26 सितंबर को पंजाबी बाग थाना पुलिस को एक घर में चोरी की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता की पत्नी ने अलमारी से सोने और हीरे के गहनों के साथ नकदी गायब पाई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। टीम ने एक हफ्ते तक अभियान चलाकर 1,260 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि संदिग्ध आरोपी पंजाबी बाग से जहाँगीरपुरी...