अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या। श्री संस्थान गोकर्ण पुर्तगाली जीवोत्तम मठ गोवा के 24 वें पीठाधीश्वर श्रीविद्याधीश तीर्थ बडेर स्वामी भगवान राम -लक्ष्मण व माता सीता के श्रीविग्रह के साथ दिग्विजय रथयात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे। इस रथयात्रा का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव व अन्य वैदिक आचार्यों ने स्वागत किया। पुनः आचार्य श्रीविद्याधीश ने रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत भक्तों के साथ राम मंदिर में ही त्रयोदशाक्षरी तारक मंत्र जप के साथ यज्ञमंडप में महापूजा की। पुनः सायंकाल दिग्विजय रथ के साथ रामकोट की परिक्रमा भी की। गोवा के संत के नेतृत्व में यह परिक्रमा अयोध्यावासियों के कौतूहल व आकर्षण का केंद्र रही। परिक्रमा में रथ पर विराजित भगवान के श्रीविग्रह की स्थान-स्थान पर आरती व पुष्प वर्षा से स्वागत क...