रांची, दिसम्बर 7 -- कर्रा, प्रतिनिधि। गोवा के अरपोरा स्थित रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में लगी आग में झुलसने से खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी 22 वर्षीय मोहित मुंडा की मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे की है। हादसे में रांची जिले के फतेहपुर गांव के दो सगे भाई विनोद महतो और प्रदीप महतो की भी मौके पर मौत हो गई। रविवार की सुबह घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही गोविंदपुर गांव में मातम पसर गया। बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंचकर शोक जता रहे हैं। कई घरों में रविवार को चूल्हे तक नहीं जले। मृतक मोहित के बड़े भाई अनिल मुंडा ने बताया कि मोहित पहली बार गोवा गया था और वहां इसी नाइट क्लब में कुक (खाना बनाने) का काम करता था। उन्होंने बताया कि क्लब में लगी आग का कारण गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट बताया जा रहा है, जिससे ...